विषय सूची
संयुक्त परिवार का अर्थ, व संयुक्त परिवार किसे कहते है ?
संयुक्त परिवार का अर्थ paribhasha va visheshtaye – संयुक्त परिवार को अंग्रेजी भाषा में joint family कहा जाता है,
संयुक्त परिवार अत्यंत अच्छा परिवार माना जाता है। ऐसे परिवारों में अधिकतर दो सदस्य या उनके दो संतान ही होते है जिनका घर भी सामान्य होता है तथा वह सब साथ साथ ख़ुशी से रहते है ,वह पूजा पाठ , भोजन, धर्म कर्म व अन्य सामाजिक कार्यो में भी योगदान देते हैउन्हें हम संयुक्त परिवार कहते है।
संयुक्त परिवार की परिभाषा | (sanyukt parivar ki paribhasha)
• एक संयुक्त परिवार को हम ऐसे व्यक्तियों का समूह कह सकते है जो एक ही घर मे सब मिल जुल कर रहते है जो एक साथ खाना बनाते है व एक साथ की खाते है वह सभी अपनी उस संपत्ति के अधिकारी होते है, परन्तु वह कभी भी संपत्ति के लिए एक दूसरे से नहीं लड़तेउसे हम संयुक्त परिवार कह सकते है।

• हम उस घर में रहने वाले सदस्यों को संयुक्त परिवार कहते है, जिसमे एक ही परिवार के सदस्य कई पीढ़ियों से मिल जुल कर रहते है और उस परिवार के सदस्यों में एक दूसरे से जमीन, जायदाद, दैनिक आय और अधिकारों व कर्त्तव्यों का परस्पर सम्बद्ध होता है।
• हमारे देश में अधिकतर ऐसे उदाहरण मिलते रहते है , जो कई पीढ़ियों से एक साथ रहते है तथा सब अपनी अपनी जिम्मेदारी को परस्पर निभाते है जिससे परिवार में एकता व प्रेम परस्पर बना रहता है।
संयुक्त परिवार की विशेषताएं (sanyukt parivar ki visheshtaye)
एक संयुक्त परिवार एक प्रकार का विस्तारित परिवार है जिसमें माता-पिता, बच्चे और उनके रिश्तेदार सभी एक ही छत के नीचे रहते हैं। संयुक्त परिवार की कुछ विशेषताओं में शामिल हो सकते हैं संयुक्त परिवार की विशेषताएं निम्न प्रकार से है-
- साथ में रहने की व्यवस्था – परिवार के सभी सदस्य एक साथ एक ही घर में रहते हैं।
- सब के खर्चे – परिवार की आय और व्यय आम तौर पर सभी सदस्यों के बीच साझा किए जाते हैं।
- सामूहिक निर्णय लेना – परिवार को प्रभावित करने वाले प्रमुख निर्णय अक्सर चर्चा और आम सहमति से लिए जाते हैं।
- मजबूत पारिवारिक संबंध – संयुक्त परिवारों में अक्सर मजबूत भावनात्मक बंधन और एक दूसरे के प्रति वफादारी और दायित्व की भावना होती है।
- अन्योन्याश्रितता – एक संयुक्त परिवार के सदस्य भावनात्मक और व्यावहारिक समर्थन के लिए एक दूसरे पर निर्भर होते हैं।
- सामूहिक उत्तरदायित्व – परिवार के प्रत्येक सदस्य से उम्मीद की जाती है कि वह घर में योगदान देगा और बच्चों की देखभाल, घरेलू कामों और अन्य जिम्मेदारियों में सहायता करेगा।
- पारंपरिक मूल्य – संयुक्त परिवार पारंपरिक मूल्यों और रीति-रिवाजों पर जोर दे सकते हैं।
यह भी पढ़े – बाल झड़ना बंद , बस 5 घरेलू उपाय कीजिये।