बाल झड़ना बंद , बस 5 घरेलू उपाय कीजिये | hair loss problem

बालों की करें तेल से मसाज – Massage hair with oil

बालों में तेल से मसाज

बाल झड़ना बंद करने के लिए आंवला बहुत ही कारगर है। यह बालों की संख्या बढ़ाता है और बालों को मजबूत बना देता है। इसीलिए आंवले के पाउडर में में शिकाकाई तथा रीठा मिलाकर उसका पेस्ट बना कर बालों पर लगाएं और सूखने के बाद बालों को पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में समस्या ख़तम हो जाएगी और बाल झड़ना बंद हो जायेगे।

आंवले का उपयोग – use of gooseberry

बालों का झड़ना

आंवले के पाउडर में में शिकाकाई तथा रीठा मिलाकर उसका पेस्ट बना कर बालों पर लगाएं और सूखने के बाद बालों को पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में समस्या ख़तम हो जाएगी और बाल झड़ना बंद हो जायेगे।

मेथी का प्रयोग – use of fenugreek

मेथी

मेथी के दानों को पानी में  भिगो दें। 5  से 6 घंटे बाद मेथी के दानों को पीस ले। तथा एक चम्मच नींबू का रस व नारियल तेल मिला ले । फिर इसे बालों की जड़ों पर लगाएं। तथा सूखने के बाद इसे पानी से धो लीजिये,  कुछ ही दिनों में असर दिखेगा और बाल झड़ना बंद हो जायेगे।

एलोवेरा का असर – effect of aloe vera

एलोवेरा

एलोवेरा की पत्तियों के जेल (गूदे) को निकाल ले फिर उस जेल को बालों की जड़ों लगाए व मसाज करें, फिर ३५ मिनट बाद पानी से धो दें। आपके बाल झड़ना बंद हो जायेगे।

प्याज के रस का कमाल – Onion juice wonders

प्याज

प्याज को पीस कर उसका रस निकाल लें। फ़ी यह रस बालों की जड़ों में लगाए व मसाज करें, फिर ३५ मिनट बाद इसे पानी से धो लें। इस तरह से आपकी समस्या दूर हो जाएगी तथा बाल झड़ना बंद हो जायेगे।

Leave a Reply