विषय सूची
लिंग की परिभाषा – Ling in Hindi Grammar
लिंग की परिभाषा – संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्तु , व्यक्ति या प्राणी के स्त्री या पुरुष होने का बोध होता है। उसे लिंग कहते है।
लिंग का अर्थ – (gender)
लिंग का अर्थ – लिंग शब्द का अर्थ है – निशान ।
अर्थात , जिस चिन्ह से यह साबित हो की संज्ञा या शब्द किस जाति का है स्त्री या पुरुष , उसे लिंग कहते है।
लिंग के प्रकार
लिंग दो प्रकार के होते है –
1- स्त्रीलिंग ।
2 – पुल्लिंग ।
कला पुराने प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए क्लिक करे >
टी जी टी कला पुराने प्रश्न पत्र – 1999 old art question paper -1999