प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक चयन परीक्षा – 1999 (टी जी टी कला) – TGT kala old question paper
टी जी टी कला सत्र 1999 में सिर्फ 100 प्रश्न पूछे गए थे जो निम्न प्रकार से है-
1 – भारतवर्ष में प्रागैतिहासिक चित्रों की खोज सर्वप्रथम किस क्षेत्र में हुई ? (1) मिर्जापुर (2) कानपुर (3) इलाहाबाद (4) झाँसी उत्तर – (1) मिर्जापुर 2 – प्रागैतिहासिक चित्र प्रधानतया किस विषय से संबंधित हैं ? (1) धर्म सम्बन्धी (2) आखेट सम्बन्धी (3) युद्ध सम्बन्धी (4) प्रकृति सम्बन्धी उत्तर – (2) आखेट सम्बन्धी 3 – बाघ की गुफाएँ कहाँ स्थित हैं ? (1) महाराष्ट्र (2) मध्य प्रदेश (3) उत्तर प्रदेश (4) गुजरात उत्तर – (2) मध्य प्रदेश 4 – शिव-विवाह से सम्बन्धित दृश्य का गुफा चित्र किस गुफा में प्राप्त हुआ है ? (1) अजन्ता गुफा (2) ऐलोरा गुफा (3) सित्तनवासल गुफा (4) बादामी गुफा उत्तर – (4) बादामी गुफा 5 – ‘वात्स्यायन के ‘कामसूत्र’ में कितनी कलाओं का उल्लेख है ? (1) चौसठ (2) साठ (3) बहत्तर (4) सत्तर उत्तर – (1) चौसठ 6. नीले के पूरक अथवा विरोधी रंग का नाम बतइये ? (1) लाल (2) पीला (3) बैंजनी (4) नारंगी उत्तर – (4) नारंगी 7 – उस तत्व का नाम बताइये जिसके अभाव में चित्र रचना सम्भव नहीं है ? (1) रेखा (2) रंग (3) रूप (4) धरातल उत्तर – (4) धरातल 8 – मीर सैयद अली किसके दरबार का मुख्य चित्रकार था ? (1) जहाँगीर (2) शाहजहाँ (3) अकबर (4) हुमायूँ उत्तर – (3) अकबर 9 – पोथी चित्रण का प्रारम्भ किस शैली से हुआ ? (1) पाल शैली (2) जैन शैली (3) मुगल शैली (4) राजपूत शैली उत्तर – (1) पाल शैली 10 – अजन्ता की किस गुफा में ‘हंस जातक’ भित्ति चित्रण है ? (1) गुफा सं0 17 (2) गुफा सं0 16 (3) गुफा सं0 (4) गुफा सं0 9 उत्तर – (1) गुफा सं0 17 |
11 – अजन्ता की गुफा संख्या एक का निर्माण काल है ? (1) पाँचवीं शताब्दी (2) छठी शताब्दी (3) सातवीं शताब्दी (4) आठवीं शताब्दी उत्तर – (3) सातवीं शताब्दी 12 – इनमें कौन असम्बद्ध है ? (1) मंसूर (2) मनोहर (3) बिहजाद (4) मिस्कीन उत्तर – (3) बिहजाद 13 – राजपूत शैली किसका सम्मिलित नाम है ? (1) राजस्थानी – मुगल (2) अपभ्रंश-किशनगढ़ (3) राजस्थानी-पहाड़ी (4) जयपुर-ईरानी उत्तर – (3) राजस्थानी-पहाड़ी राजपूत शैली के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करे > 14 – ‘राग दीपक’ चित्र किस शैली का है ? (1) मेवाड़ शैली (2) बसोहली शैली (3) किशनगढ़ शैली (4) बूँदी शैली उत्तर – (4) बूँदी शैली 15 – किशनगढ़ के कवि, कलाकार, कलामर्मज्ञ शासक का नाम है ? (1) मानसिंह (2) सावन्त सिंह (3) संसारचन्द (4) हरिसिंह उत्तर – (2) सावन्त सिंह किशनगढ़ शैली के चित्र व विशेषताएं तथा बनी – ठनी के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करे > 16 – गुप्तकाल की सर्वप्रमुख विशेषता है ? (1) कलात्मक (2) मंदिरों का निर्माण (3) कलाकृति (4) काष्ठकला उत्तर – (2) मंदिरों का निर्माण 17. मुगल शैली में व्यक्ति चित्रण को विशेष स्थान किसके समय में मिला ? (1) हुमायूँ (2) अकबर (3) जहाँगीर (4) शाहजहाँ उत्तर – (2) अकबर 18 – ईरानी शैली की एक विशेषत है ? (1) पृष्ठभूमि (2) आकृतियाँ (3) रंग योजना (4) रेखाएँ उत्तर – (4) रेखाएँ 19. एलोरा के प्रसिद्ध कैलाशमन्दिर का निर्माण एक राष्ट्र नरेश ने कराया था, उस नरेश का नाम क्या था ? (1) अमोघवर्ष (2) दन्तिदुर्ग (3) कृष्णराज प्रथम (4) विक्रमादित्य उत्तर (3) कृष्णराज प्रथम 20 – कंदरिया महादेव मंदिर कहाँ है ? (1) सित्तनयासल इतिहास (2) सिगिरिया (3) जोगीमारा (4) खजुराहो उत्तर (4) खजुराहो |
21 – उदयगिरि की गुफाएँ किस धर्म से संबंधित कला को दर्शाती हैं ? (1) बौद्ध धर्म (3) हिन्दू धर्म (2) जैन धर्म (4) ईसाई धर्म उत्तर – (1) बौद्ध धर्म 22 – कीर्ति स्तंभ कहाँ है ? (1) बीजापुर (2) जयपुर (3) ग्वालियर (4) चित्तौड़गढ़ उत्तर – (4) चित्तौड़गढ़ 23 – आधुनिक भारतीय चित्रकारों में कौन लोक कला से प्रभावित कलाकार है (1) नन्दलाल बसु (2) यामिनी राय (3) कनु देसाई (4) मुकुल दे उत्तर – (2) यामिनी राय 24 पद्मविभूषण से सम्मानित चित्रकार है (1) नन्दलाल बसु (2) असित हाल्दार (3) रवीन्द्रनाथ टैगोर (4) यामिनी राय उत्तर – (1) नन्दलाल बसु 25 – ‘चैतन्य का गृहत्याग’ चित्र किस चित्रकार ने बनाया ? (1) कनु देसाई (2) क्षतीन्द्रनाथ मजूमदार (3) असित कुमार हाल्दार (4) नन्दलाल बसु उत्तर – (2) क्षतीन्द्रनाथ मजूमदार 26 – बंगाल शैली के कलाकर नहीं है (1) सुरेन्द्र कर (2) शैलेन्द्र (3) रथिन मित्रा (4) मुकुल डे उत्तर – (3) रथिन मित्रा 27 – सैयद हैदर रजा है (1) व्यक्ति चित्रकर (2) दृश्य चित्रकार (3) धनवादी चित्रकार (4) अमूर्त चित्रकार उत्तर – (4) अमूर्त चित्रकार 28 – असम्बद्ध बताइये ? (1) नाग जी पटैल 2) शंखु चौधरी 3) महेन्द्र पाण्ड्या (4) ज्योतिमट्ट उत्तर – (4) ज्योतिमट्ट 29 – चित्रकला की उत्कृष्ट कृति ‘बनी-ठनी’ की चित्र शैली है (1) कोटा-बूंदी शैली (2) कांगड़ा शैली (3) किशनगढ़ शैली (4) मुगल शैली उत्तर – (3) किशनगढ़ शैली बनी ठनी के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करे 30 – चित्रकला की अपभ्रंश शैली को किन शासकों ने संरक्षण प्रदान किया ? (1) विजयनगर और बीजापुर के शासकों ने (2) चंदेल वंशीय शासकों ने (3) राष्ट्रकूट वंशीय शासकों ने (4) इनमें से कोई नहीं उत्तर – (4) इनमें से कोई नहीं |
31 – पल्लव शासकों ने रथ वाले मंदिर किस स्थान पर बनवाये ? (1) कांची (2) ऐहोल (3) महाबलीपुरम् (4) चेन्नई उत्तर (3) – महाबलीपुरम् 32 – महात्मा बुद्ध को भिक्षुक के रूप में अजन्ता की किस गुफा में चित्रित किया गया है ? (1) 14वीं (2) 16वीं (3) 17वीं (4) 21वीं उत्तर (3) – 17वीं 33 – भगवान की लीलाओं से संबंधित किस भगवान के चित्र राजस्थानी कला में अधिक बने ? (1) राम (2) कृष्ण (3) शिव (4) देवी उत्तर – (2) कृष्ण 34 – रामकिंकर का जन्म हुआ था ? (1) दिल्ली में (2) बम्बई में (3) मध्य प्रदेश में (4) बंगाल में उत्तर – (4) बंगाल में 35 – भारत की आधुनिक चित्रकला में तैल रंगों का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ? (1) रवीन्द्र नाथ टैगोर (2) राजा रवि वर्मा (3) बेन्द्रे (4) के0 के0 हेब्बर उत्तर – (2) राजा रवि वर्मा 36 – भारतीय आधुनिक चित्रकला का इतिहास आरम्भ होता है (1) बंगला स्कूल से (2) कलकत्ता स्कूल से (3) मद्रास स्कूल से (4) इनमें से कोई नहीं उत्तर (1) बंगला स्कूल से 37 – अवनीन्द्र नाथ ठाकुर के शिष्यों में कौन नहीं है (1) देवी प्रसाद राय चौधरी (2) नन्दलाल बसु (3) एल0 एम0 सेन (4) गोपाल घोष उत्तर – (4) गोपाल घोष 38 – निम्न में कौन सिर्फ चित्रकार है मूर्तिकार नहीं ? (1) जयराम पटेल (2) रामकिंकर (3) बेन्द्रे (4) देवी प्रसाद राय चौधरी उत्तर (3) बेन्द्र 39 – क्षितीन्द्र नाथ मजूमदार किस विश्वविद्यालय में चित्रकला विभाग में शिक्षक थे ? (1) लखनऊ विश्वविद्यालय (2) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (3) काशी विद्यापीठ उत्तर – (2) इलाहाबाद विश्वविद्यालय 40 – किस चित्रकार ने बाघ, अजंता व जोगीमारा के भित्ति चित्रों की प्रतिलिपियाँ तैयार कीं ? (1) असित कुमार हाल्दार (2) गगनेंन्द्र नाथ टैगोर (3) यामिनी राय (4) अमृता शेरगिल उत्तर (1) असित कुमार हाल्दार |
41 – अमृता शेरगिल के चित्रों में किस भावना की झलक अधिक दिखाई पड़ती है (1) उल्लास (2) शांति (3) विषाद (4) उन्मुक्तता उत्तर (3) – विषाद 42 – अवनींद्र नाथ टैगोर के प्रारंभिक कला गुरु कौन थे (1) इटालियन कलाकार गिल हार्डी (2) मदुरै का चित्रकार अलाग्री नायडू (3) थियोडोर जेन्सन (4) इनमें से कोई नहीं उत्तर – (1) इटालियन कलाकार गिल हार्डी 43 – निम्न में से उस चित्रकार की पहचान कीजिए जिसने बंगाल शैली से भिन्न शैली में काम किया। (1) अवनीन्द्र नाथ टैगोर (2) गगनेंद्र नाथ टैगोर (3) असित कुमार हाल्दार (4) नंदलाल बोस उत्तर – (2) गगनेंद्र नाथ टैगोर 44. ‘हरिपुरा पैनल की विषय वस्तु बताइये (1) भारतीय ग्राम्य जीवन (2) पौराणिक कथायें (3) रामायण (4) महाभारत उत्तर – (1) भारतीय ग्राम्य जीवन 45 – ‘शिल्पकथा’ व ‘रूपावली’ पुस्तकों के रचयिता का नाम है (1) असित कुमार हाल्दार (2) नंदलाल बोस (3) अवनीन्द्र नाथ टैगोर (4) क्षितीन्द्र नाथ मजूमदार उत्तर – (2) नन्दलाल बोस 46 – शांति निकेतन में कलाभवन की स्थापना किस वर्ष में हुई ? (1) 1901 (2) 1919 (3) 1922 (4) 1948) उत्तर – (2) सन् 1919 47 – ईसा के जीवन पर आधारित चित्र किस कलाकार ने बनाये। (1) एम0एफ0 हुसैन (2) बेन्द्रे (3) यामिनी राय (4) गगनेन्द्र नाथ टैगोर उत्तर – (3) यामिनी राय 48 – मोने के किस चित्र के आधार पर प्रभाववाद का नाम पड़ा (1) घास का ढेर (2) रूओं के गिरजाघर (3) सूर्योदय का प्रभाव (4) जिवन के चिनार वृक्ष उत्तर – (3) सूर्योदय का प्रभाव 49 – निम्न चित्रकारों में से कौन अतियथार्थवाद से प्रभावित है (1) स्वामीनाथन (2) विकास भट्टाचार्य (3) के० एस० कुलकर्णी (4) हुसैन उत्तर – (2) विकास भट्टाचार्य 50 – भारतीय कलाकारों में किस पर प्रभाववाद का प्रभाव है (1) रविवर्मा (2) रामकिंकर (3) रणवीर सिंह विष्ट (4) रवीन्द्र नाथ टैगोर उत्तर – (3) रणवीर सिंह विष्ट |
51 – प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप के कलाकार हैं (1) तैयब मेहता (2) हेब्बर (3) गुलाम शेख (4) गायतोंडे उत्तर – (4) गायतोंडे 52 – प्रोग्रसिव आर्टिस्ट ग्रुप की स्थापना कब हुई (1) 1942 (2) 1948 (3) 1950 (4) 1954 उत्तर – (2) 1948 53 – समीक्षावादी कलाकार कौन हैं (1) रणवीर सिंह विष्ट (2) एन० के० खन्ना (3) रामचन्द्र शुक्ल (4) मदनलाल नागर उत्तर – (3) रामचन्द्र शुक्ल 54 – कृष्ण खन्ना की चित्रकला में किस शैली का प्रभाव दिखाई देता है (1) अपभ्रंश शैली (2) मुगल शैली (3) राजस्थानी शैली (4) दक्षिणी शैली उत्तर – (4) दक्षिणी शैली 55 – कलकत्ता ग्रुप की स्थापना किस वर्ष में हुई ? (1) 1935 (2) 1940 (3) 1943 (4) 1948 उत्तर – (3) 1943 56 – पिकासो का विश्वविख्यात चित्र ‘ग्वेर्निका’ किस शैली का है ? (1) अतियथार्थवादी (2) घनवादी (3) अभिव्यंजनावादी (4) तीनों उत्तर – (4) तीनों 57 – वाले कलाकार का नाम बताइये (1) ब्राक (2) ओजेनफेन्ट (3) के0 एस0 कुलकर्णी (4) रामकुमार उत्तर – (4) रामकुमार 58 – मद्रास चोल मण्डल क्या है (1) चोल प्रदेश की कमिश्नरी (2) चोल लोगों का समूह (3) कलाकारों का एक गाँव (4) इनमें से कोई नहीं उत्तर – (3) कलाकारों का एक गाँव 59 – किस कलाकार ने चोल मण्डल की स्थापना करने में सर्वाधिक योगदान दिया (1) देवी प्रसाद राय चौधुरी (2) के० सी० एस० पन्निकर (3) आर० वी० भास्करन (4) कृष्ण खन्ना उत्तर – (2) के० सी० एस० पन्निकर 60 – पाकिस्तान से आये विस्थापित कलाकार किस संस्था से जुड़े (1) बॉम्बे ग्रुप (2) प्रोग्रसिव आर्टिस्ट ग्रुप (3) दिल्ली शिल्पी चक्र (4) प्रोग्रेसिव प्रिन्टर्स एसोसिएशन उत्तर – (3) दिल्ली शिल्पी चक्र |
61 – बॉम्बे ग्रुप के नेता कौन थे (1) एस० डी० छाबड़ा (2) के0 के0 हेब्बर (3) वी० एस० गायतोड़े (4) हरकिशन लाल उत्तर – (2) के0 के0 हेब्बर 62 – पैग के सचिव का नाम बताइये (1) एम० एफ0 हुसैन (2) मुल्कराज आनन्द (3) एफ0 एन0 सूजा (4) एस० के० बाकरे उत्तर – (3) एफ0 एन0 सूजा 63 – उस ग्रुप का नाम बताइये जिसकी पहली और अन्तिम प्रदर्शनी 1963 में हुई ? (1) प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप (2) ग्रुप 1890 (3) शिल्पी चक्र (4) कलकत्ता ग्रुप उत्तर – (2) ग्रुप 1890 64 – ग्रुप 1890 को यह नाम देने के पीछे क्या कारण था (1) यह 1890 में स्थापित हुआ। (2) इसके 1890 सदस्य थे। (3) यह जिस भवन में स्थापित हुआ उसका नम्बर 1890 था। (4) इनमें से कोई नहीं। उत्तर – (3) यह जिस भवन में स्थापित हुआ उसका नम्बर 1890 था। 65 – घास का ढेर चित्रमालिका चित्रित करने वाले कलाकार का नाम है (1) मानेट (2) मोने (3) पिकासो (4) देगा उत्तर – (2) मोने 66 – नवप्रभाववाद का प्रथम चित्र स्नान स्थल किसने बनाया (1) जार्ज सोरा (2) रेन्वा (3) सिन्याक (4) सेजान उत्तर – (1) जार्ज सोरा 67 – अभिव्यंजनावादी चित्रकला का प्रारम्भ हुआ (1) इटली में (2) जर्मनी में (3) पेरिस में (4) फ्रांस में उत्तर – (2) जर्मनी में 68 – ‘अन्तिम भोज’ चित्र के चित्रकार का नाम है (1) माइकेलेन्जेलो (2) रूबेन्स (3) लियोनार्डो द विंची (4) बोत्तिचेली उत्तर – (3) लियोनार्डो द विंची 69 – माइकेलेन्जेलो थे (1) चित्रकार (2) मूर्तिकार (3) वास्तुकार (4) तीनों उत्तर – (4) तीनों 70 – प्रख्यात चित्र वीनस का जन्म के चित्रकार हैं (1) बोत्तिचेली (2) रेफिल (3) रूबेन्स (4) वान डेर वाइडन उत्तर – (1) बोत्तिचेली |
71 – इंग्लिश भू-दृश्य चित्रकार हैं (1) रोनाल्ड्स (2) जॉन ओपी (3) टर्नर (4) रेम्ब्रांट उत्तर – (3) टर्नर 72 – भारतीय चिंतन के अनुसार कला का प्रमुख लक्ष्य है (1) हृदय स्पर्शी आनन्द प्रदान करना (2) आँखों को सुन्दर लगना (3) इंद्रियों का सन्तुष्ट करना (4) जन जीवन की समस्याओं को प्रस्तुत करना उत्तर – (1) हृदय स्पर्शी आनन्द प्रदान करना 73 – नाट्यशास्त्र में भरत ने कितने भावों का विवेचन किया है ? (1) 42 (2) 36 (3) 49 (4) 45 उत्तर – (3) 49 74 – ‘तीन संगीतज्ञ’ किसी प्रसिद्ध पेंटिंग है ? (1) पिकासो (2) नन्दलाल बसु (3) माइकेलऐन्जेला (4) इनमें से कोई नहीं उत्तर (1) पिकासो 75 – मधुबनी चित्रकारी भारत के किस प्रान्त से सम्बन्धित है ? (1) बिहार (2) मध्यप्रदेश (3) उत्तर प्रदेश (4) हरियाणा उत्तर (1) बिहार 76 – मुगल सिंहासन पर जहाँगीर के सत्तासीन होने के अवसर पर दरबार का दृश्य किस चित्रकार ने चित्रित किया था (1) मंसूर (3) मधु (2) दसवन्त (4) अबुल हसन उत्तर – (4) अबुल हसन 77 – कपड़े पर चित्रित चित्रकला का मुख्य स्थल है (1) जोधपुर (2) जयपुर (3) उदयपुर (4) कोटा उत्तर – (3) उदयपुर 78 – सांझी कला किस पर की जाती है ? (1) कागज पर (2) भूमि पर (3) कलसे पर (4) कपड़े पर उत्तर – (2) भूमि पर 79 – तंजावुर चित्रकला (तमिलनाडु) का मुख्य विषय है (1) ग्रामीण जीवन का चित्रण (2) त्योहारों का चित्रण (3) हिन्दू देवी देवताओं का चित्रण (4) पशु-पक्षी चित्रण उत्तर – (3) हिन्दू देवी देवताओं का चित्रण 80 – प्रसिद्ध चित्र नीली रात’ के चित्रकार हैं (1) रामकुमार (2) पिकासो (3) रजा (4) एम0 एफ0 हुसैन उत्तर (4) एम0 एफ0 हुसैन |
81 – नन्दलाल बसु का जन्म कहाँ हुआ ? (1) बिहार (2) बंगाल (3) गुजरात (4) मध्य प्रदेश उत्तर – (1) बिहार 82 – किस आधुनिक भारतीय चित्रकार के रेखांकन पहली नजर में ठोस काले विस्तार के रूप में दिखते हैं (1) रामकुमार (2) नन्दलाल बसु (3) जयराम पटेल (4) दयाबक्ष चावड़ा उत्तर – (3) जयराम पटेल 83 – मध्य प्रदेश सरकर ने किस कलाकार को कालीदास सम्मान से सम्मानित किया (1)गुलाम शेख (2)एल0 राजपूत (3) के० जी० सुब्रमण्यन् (4) एन० एस० बेन्द्रे उत्तर – (3) के० जी० सुब्रमण्यन् 84 – असम्बद्ध चित्रकार का नाम बताएँ (1) जामिनी राय (2) रामकुमार (3) बी0 प्रभा (4) के0एस0 कुलकर्णी उत्तर – (2) रामकुमार 85 – ‘चाँद को देखकर भूँकता हुआ कुत्ता किस चित्रकार की कृति है ? (1) पिकासो (2) एम0एफ0 हुसैन (3) जॉन मीरो (4) सूजा उत्तर – (3) जॉन मीरो 86 – आर0एस0 विष्ट किस कला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य थे ? (1) लखनऊ कला महाविद्यालय (2) जे० जे० स्कूल ऑफ आर्ट (3) बम्बई स्कूल ऑफ आर्ट्स (4) इनमें से कोई नहीं उत्तर – (1) लखनऊ कला महाविद्यालय 87 – भारतीय संस्कृति के चार लक्ष्यों में से किसके साथ चित्रकला का सम्बन्ध है (1) धर्म (2) अर्थ (3) काम (4) मोक्ष उत्तर – (1) धर्म 88 – चित्रण के धरातल के कितने आयाम होते हैं (1) दो धरातल (2) तीन (3) चार (4) छ उत्तर – (1) दो धरातल 89 – किसी भी वस्तु अथवा आकृति का माप स्वतन्त्र रूप में कहलाता है (1) प्रमाण (2) अनुपात (3) आकार (4) तीनों में कोई नहीं उत्तर – (1) प्रमाण 90 – समान अथवा सामंजस्यपूर्ण अवयवों की पुनरावृत्ति से उत्पन्न निरंतरता को कहते हैं (1) एकता (2) लय (3) प्रभाविता (4) संतुलन उत्तर – (2) लय |
91 – कल्पसूत्र’ ग्रंथों के चित्रण किस शैली में हुए ? (1) पाल शैली (2) राजस्थानी शैली (3) जैन शैली (4) पहाड़ी शैली उत्तर – (3) जैन शैली 92 – विश्व प्रसिद्ध ‘बाज’ पक्षी का चित्र निम्न में से किस चित्रकार ने बनाया था ? (1) उस्ताद बशीर (2) उस्ताद मंसूर (3) उस्ताद मान खाँ (4) उस्ताद सैयद अली उत्तर – (2) उस्ताद मंसूर 93 – सर्वप्रथम किसने ‘नाट्यशास्त्र’ में आठ रसों को बतलाया था (1) आचार्य उद्भट्ट (2) आचार्य बाणभट्ट (3) आचार्य भरत मुनि (4) आचार्य नारायण मुनि उत्तर – (3) आचार्य भरत मुनि 94 – अबुल हसन के पिता का नाम था (1) बसावन (2) आकारिजा (3) मनोहर (4) मंसूर उत्तर – (2) आकारिजा 95 – बिशन दास निपुण थे (1) छवि चित्र में (2) भू- दृश्य में (3) ऐतिहासिक दृश्य में (4) शिकार दृश्य में उत्तर – (1) छवि चित्र में 96 – पंचतंत्र का फारसी अनुवाद है (1) अमीर हम्जा (2) चंगेजनामा (3) नल दमन (4) अयारदानिश उत्तर – (4) अयारदानिश 97 – जोगीमारा के चित्र बने हैं (1) छत पर (2) लाल पृष्ठभूमि पर (3) सफेद पृष्ठभूमि पर (4) पीली पृष्ठभूमि पर उत्तर – (1) छत पर 98 – ‘भीम बेटका’ गुहायें अवस्थित हैं (1) राजस्थान में (2) उत्तर प्रदेश में (3) बिहार में (4) मध्य प्रदेश में उत्तर – (4) मध्य प्रदेश में 99 – भारतीय लघु चित्रों में बून्दी शैली का उत्कर्ष किसके समय में हुआ ? (1) राव छतर सिंह (2) राव भाव सिंह (3) सवाई जय सिंह (4) राव उमेद सिंह उत्तर – (4) राव उमेद सिंह 100 – महाराजा संसारचन्द इस शैली की चित्रकला के महान् संरक्षक थे (1) कांगड़ा (2) गढ़वाल (3) बसोहली (4) गुलेर उत्तर – (1) कांगड़ा |
भारतीय संस्कृति के 4 लक्षणों में से किसके साथ चित्रकला का संबंध है इस क्वेश्चन का आंसर सर काम बताया गया है और आपने धर्म बताया है प्लीज सही आंसर रिप्लाई करने की कोशिश करें
सैयद हैदर रजा है दृश्य चित्रकार और आपने अमूर्त चित्रकार लगाया है सर
विजयनगर की कला पर किसका प्रभाव है इस प्रशन में सर पहला आंसर सही होगा या चौथा
1. धार्मिक रूप से भारतीय चित्रकला के स्वरुप को मुख्यतः धर्मप्रधान कहा गया है। अगर आप इस प्रश्न के बारे में और विस्तार से पढ़ना चाहते है तो इस बुक में जरूर देखे — भारतीय चित्रकला एवं मूर्तिकला का इतिहास —
2. सैयद हैदर रजा ने शुरुआत में दृश्य चित्रण किया परन्तु बाद में उन्होंने अमूर्त में भी काम किया है , 1999 की टी जी टी परीक्षा में यह प्रश्न पूछा गया था जिसका उत्तर अमूर्त बताया गया है।