बाल झड़ना बंद  , बस 5 घरेलू उपाय कीजिये

Arrow

बालों की करें तेल से मसाज

बालों में तेल से मसाज कर करने से बालों के रोम छिद्रो में खून का प्रवाह बढ़ता है। तथा बालों की जड़ मजबूत हो जाती हैं जिससे बालों का झड़ना धीरे-धीरे कम हो कर बंद हो जाता है

आंवले के पाउडर में में शिकाकाई तथा रीठा मिलाकर उसका पेस्ट बना कर बालों पर लगाएं और सूखने के बाद बालों को पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में समस्या ख़तम हो जाएगी

आंवले  का उपयोग 

मेथी के दानों को पानी में  भिगो दें। 5  से 6 घंटे बाद मेथी के दानों को पीस ले। तथा एक चम्मच नींबू का रस व नारियल तेल मिला ले । फिर इसे बालों की जड़ों पर लगाएं। तथा सूखने के बाद इसे पानी से धो लीजिये,  कुछ ही दिनों में असर दिखेगा।

मेथी का प्रयोग  

एलोवेरा की पत्तियों के जेल (गूदे) को निकाल ले फिर उस जेल को बालों की जड़ों लगाए व मसाज करें, फिर ३५ मिनट बाद पानी से धो दें। बालो का झड़ना बंद हो जायेगा।

एलोवेरा का असर 

प्याज को पीस कर उसका रस निकाल लें। फ़ी यह रस बालों की जड़ों में लगाए व मसाज करें, फिर ३५ मिनट बाद इसे पानी से धो लें। इस तरह से आपकी समस्या दूर हो जाएगी

प्याज के रस का कमाल