प्रत्यय – परिभाषा, प्रकार,अर्थ व उदाहरण | Pratyay in Hindi

प्रत्यय की परिभाषा – Pratyay in Hindi

प्रत्यय की परिभाषा -प्रत्यय वह शब्दांश हैं जो किसी शब्द के अन्त में जुड़कर उसके अर्थ में कुछ
परिवर्तन कर देते हैं। य उसके अर्थ को पूरी तरह बदल देते है।
जैसे – हिरन + ई = हिरनी।

प्रत्यय का अर्थ

प्रत्यय का अर्थ – प्रत्यय दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति + अय जिसमे प्रति का अर्थ है – साथ में या बाद में तथा अय का अर्थ है – चलने वाला अर्थात प्रत्यय का अर्थ साथ में या बाद में चलने वाला होता है।

प्रत्यय के प्रकार

प्रत्यय दो प्रकार के होते है –
1- कृत् प्रत्यय ।
2 – तद्धित प्रत्यय ।

कला पुराने प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए क्लिक करे  >

टी जी टी कला पुराने प्रश्न पत्र – 1999 old art question paper -1999 

Leave a Reply