टीजीटी में प्राविधिक कला क्यों जरूरी ?

जब भी (टीजीटी) व (पीजीटी) की भर्तियां निकलती है, तो कला वर्ग से फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए ग्रेजुएशन के साथ साथ इंटरमीडिएट में प्राविधिक कला का भी रिजल्ट/प्रमाण पत्र मांगता है |

कला (टीजीटी)

कला (टीजीटी) – कला वर्ग में (टीजीटी) फॉर्म भरने व परीक्षा देने के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट निम्न प्रकार से है
१ – हाईस्कूल का अंक पत्र |
२ – इंटरमीडिएट का अंक पत्र
( आपके इंटरमीडिएट के अंक पत्र में प्राविधिक कला विषय भी होना चाहिए / अगर आपने इंटरमीडिएट में प्राविधिक कला विषय नहीं लिया था तो आप कभी भी इंटरमीडिएट का फॉर्म दुबारा भर सकते है तथा १ विषय से प्राविधिक कला कभी भी कर सकते है | ३ – ग्रेजुएशन की डिग्री / प्रमाणपत्र |

कला पुराने प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए क्लिक करे  >

टी जी टी कला पुराने प्रश्न पत्र – 1999 old art question paper -1999 

कला (पीजीटी)

कला (पीजीटी) – कला वर्ग में (पीजीटी) फॉर्म भरने व परीक्षा देने के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट निम्न प्रकार से है –
१ – हाईस्कूल का अंक पत्र |
२ – इंटरमीडिएट का अंक पत्र |
( आपके इंटरमीडिएट के अंक पत्र में प्राविधिक कला विषय भी होना चाहिए / अगर आपने इंटरमीडिएट में प्राविधिक कला विषय नहीं लिया था तो आप कभी भी इंटरमीडिएट का फॉर्म दुबारा भर सकते है तथा १ विषय से प्राविधिक कला कभी भी कर सकते है |
३ – ग्रेजुएशन की डिग्री / प्रमाणपत्र |
४ – पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री / प्रमाणपत्र |

प्राविधिक कला का रिजल्ट /प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा ?

प्राविधिक कला का रिजल्ट /प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा ? – प्राविधिक कला का रिजल्ट /प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा इसकी जानकारी कई छात्रों को नहीं है – तो दोस्तों प्राविधिक कला का रिजल्ट पाने के लिए आपको इंटरमीडिएट १ विषय ( प्राविधिक कला ) से करना पड़ेगा |

इंटरमीडिएट [ प्राविधिक कला ] कैसे करे | फॉर्म कहा से भरे |

इंटरमीडिएट [ प्राविधिक कला ] कैसे करे | फॉर्म कहा से भरे | – प्राविधिक कला का फॉर्म भरने के लिए आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी राजकीय इंटर कॉलेज में जाना होगा तथा सत्र सुरु होने के समय ही इसके फॉर्म भरे जाते है | फॉर्म भरने के बाद जब इंटरमीडिएट के पेपर होंगे तब उन्ही के साथ आपका भी प्राविधिक कला का पेपर होगा
फॉर्म भरते समय आप अगर प्राविधिक कला के साथ साथ और कोई विषय का भी रिजल्ट पाना चाहते हो तो ऐसी साथ में आप दो या तीन विषय का चुनाव कर सकते है |

प्राविधिक कला के पेपर की तैयारी कैसे करे ?

प्राविधिक कला के पेपर की तैयारी कैसे करे ? -प्राविधिक कला के पेपर की तैयारी के लिए आप को अपने नजदीकी बुक स्टोर से प्राविधिक कला की किताब लाना होगा | अगर आपके नजदीकी बुक स्टोर में किताब नहीं मिलती है तो आपको ऐसे ऑनलाइन ही मांगना पड़ेगा
अगर ऑनलाइन की सुविधा भी नहीं है तो आपको किसी बड़े स्टोर से जा कर लाना होगा |
प्राविधिक कला की तैयारी के लिए आपको यूट्यूब पर वीडियोस के माध्यम से अच्छी जानकारी मिल जाएगी तथा वीडियोस से आपको समझने में आसानी होगी |

कला पुराने प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए क्लिक करे  >

टी जी टी कला पुराने प्रश्न पत्र – 1999 old art question paper -1999 

यह भी पढ़ें
राजस्थानी चित्रकला की शैलियाँ एवं उप शैलियाँ (वैज्ञानिक विभाजन)
मेवाड़ शैली
उदयपुर शैली
देवगढ़ शैली
नाथद्वारा शैली किशनगढ़ शैली | किशनगढ़ शैली के चित्र व विशेषताएं | बनी – ठनी

Leave a Reply